आजमगढ़: प्राणघातक हमले के विरोध में उतरा अधिवक्ता समाज

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर तहसील बार के पूर्व पदाधिकारी पर सोमवार की शाम हुए प्राणघातक हमले के विरोध में उतरा अधिवक्ता समाज मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपना विरोध जताया।
फूलपुर तहसील के अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं की आकस्मिक बैठक मंगलवार को बार संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के महामंत्री रमाशंकर यादव द्वारा जानकारी दी गई कि संघ के पूर्व महामंत्री घनश्याम तिवारी निवासी ग्राम सुलेमापुर थाना पवई के ऊपर सोमवार की शाम गांव के विरोधियों ने जानलेवा हमला कर दिया गया। वरिष्ठ साथी के ऊपर हमले की खबर से अधिवक्ता काफी आक्रोशित हो गए और घटना की घोर निन्दा की गई। तत्पश्चात सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए पाँच सूत्रीय मांगपत्र के साथ अधिवक्ता गण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार फूलपुर संजय कुशवाहा को पाँच सूत्रीय लिखित मागपत्र सौंपते हुए मांग की गई कि पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर अभियुक्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय। पीड़ित अधिवक्ता एवं उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय। इस संबंध में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माग करेगा। इस अवसर पर इंदुशेखर पाठक, रमेश शुक्ला, नीरज पाण्डेय, अंगद, त्रिभुवन राम, नरायन यादव, प्रदीप सिंह सहित तमाम अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)