आजमगढ़: शिक्षा के आंगन में प्रदर्शनी का विरोध, दिया धरना
By -Youth India Times
Friday, March 25, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर में डीएवी कालेज के मैदान में चल रही प्रदर्शनी के विरोध में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुये छात्रनेताओं, कांग्रेस युवा संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। धरने में युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई संयुक्त रुप से शामिल रही। प्रदर्शनी के विरोध में छात्र नेताओं ने आरोप लगाया परीक्षा के दौरान डीएवी इंटर व डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं की साइकिलें मैदान में रखीं जाती थीं लेकिन उस मैदान को प्रदर्शनी वालों को सौंप दिया गया है। जिससे परीक्षार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की भी परीक्षा शुरू हो गई हैं। ऐसे में छात्रों की सहूलियत देने के बजाय उनको प्रदर्शनी लगाकर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में जब कालेज के प्राचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनको जानकारी नहीं है कि किसने मैदान को प्रदर्शनी वालों को दिया है। वहीं कालेज के प्रबंधक इस संबंध में बात करने को तैयार नहीं है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेताया कि यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो छात्र सड़कों पर उतरकर आंदोलन को गति देंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।