आज़मगढ़ : पुलिस के हत्थे चढ़ा धार्मिक उन्माद फैलाने वाला
By -Youth India Times
Sunday, March 13, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला आजमगढ़। गैर प्रांंत में बनी पुरानी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर जातीय एवं धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश में लगा युवक रविवार की दोपहर शहर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी के बाद सक्रिय हुई शहर कोतवाली पुलिस ने जातीय व धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले युवक दबोचने के लिए साइबर एवं सर्विलांस सेल की मदद ली। छानबीन के दौरान जानकारी मिली की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो किसी गैर प्राप्त की है और काफी पुरानी है। उसे ताजा घटनाक्रम बताकर वायरल करने वाले युवक के बारे में पता लगाने में जुटी पुलिस को काफी हद तक सफलता मिली और रविवार की दोपहर शहर कोतवाल धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने नगर के पहाड़पुर इलाके से आरोपी युवक को धर दबोचा। पकड़ा गया मोहम्मद आजम पुत्र आफताब अहमद पहाड़पुर मोहल्ले का निवासी बताया गया है। शहर कोतवाली में उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।