आजमगढ़: खुली दो हत्यारोपियों की हिस्ट्रीशीट, होगी निगरानी
By -Youth India Times
Friday, March 25, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को हत्या की वारदात में संलिप्त रहे दो अपराधियों के विरूद्ध थाना बरदह व महाराजगंज में हिस्ट्रीशीट खोल उनकी निगरानी के निर्देश दिए हैं। पुलिस रिकार्ड के अनुसार दोनों आदतन अपराधी और हत्या के मामले में आरोपी हैं। निगरानीशुदा अपराधियों में बरदह थाना क्षेत्र के लसड़ा खुर्द ग्राम निवासी ललई बिन्द पुत्र स्व. जयराम बिन्द तथा महराजगंज क्षेत्र के कुदहीं गांव निवासी अनिल यादव पुत्र स्व. जीवधन यादव बताए गए हैं।