मऊ: आपसी प्रेम एवं सद्भावना के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाये पर्व-डा. संजय सिंह

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। गुरूवार को शारदा नारायन हास्पिटल में होली एव शब्-ए-बारात की पूर्व सध्ंया पर प्रेस वार्ता में डा. संजय सिंह ने होली एवं शवे बरात के त्योहार को आपसी प्रेम एवं सद्भावना के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मानाने की अपील की। उन्होंने रंगों के त्यौहार को एवं शवे बारात को प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने की बात कही और शुभकामनाएं दी। होली को सावधानी के साथ मनाये उन्होने बताया कि .नेचुरल कलर का इस्तेमाल करें सिंथेटिक कलर का प्रयोग न करें। पूरे शरीर पर और चेहरे पर बाडी क्रीम या नारीयल कर तेल लगाये तथा बालो मे भी अच्छी तरह से तेल लगाये। नाखूनो पर नेल पेन्ट का इस्तेमाल करे सिंथेटिक कलर नाखूनो को क्षति पहुचाता है। बालो को ढक का रखे। आखो को रंगो एवं गुलाल और अभ्रक से बचा का रखे हो सके तो सनग्लास का प्रयोग करें। अस्थमा एवं सास के मरीज होलीका दहन के धुए एव प्रदूण से बचे तथा गुलाल एवं सूखे रंगो का प्रयोग न करे और संभव हो सके तो मास्क पहने और इनहेलर को साथ में रखे सास की तकलीफ होने पर इसका प्रयोग करें। आगे डा. सिंह ने बताया की शराब का सेवन न करे और न ही ऐसी अवस्था में गाडी चलाये। छोटे बच्चे के पुरे शरीर को ढक कर रखे। रंग छुडाने के लिए पेट्रोल, केरोसिन तेल और स्क्रब का इस्तेमाल न करें। दिल के मरीज तली भुनी चीजो से परहेज करे तथा डायबिटिज के मरीज चीनी से निर्मित पदार्थाे का सेवन कम से कम करें।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)