मऊ: सात दिन निरस्त रहेगी छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस

Youth India Times
By -
0


गरीब नवाज बदले रास्ते से चलेगी
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल बलिया-सहतवार खण्ड के दोहरीकरण के परिपेक्ष्य मे पूर्व प्री-एनआई, प्री-एनआई एवं एनआई कार्याे के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण रहेंगी। पूर्वाेत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ ट्रेनों के रूट में फेरबदल भी किया गया है। 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 12 से 18 मार्च तक तथा 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 10 से 19 मार्च तक निरस्त रहेगी। वही दरभंगा से 12, 14 एवं 16 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते, अहमदाबाद से 9, 11, 13 एवं 16 मार्च प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस मऊ-भटनी-छपरा, अजमेर से 10 एंव 14 मार्च प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मऊ-भटनी-छपरा तथा किशनगंज से 13 मार्च प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलेगी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)