आजमगढ़: कैबिनेट मंत्री बने संजय निषाद, मछुआरा समुदाय में खुशी की लहर
By -Youth India Times
Tuesday, March 29, 2022
0
रिपोर्ट-राजू कुमार अतरौलिया,आजमगढ़। डॉक्टर संजय निषाद को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर आजमगढ़ निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल निषाद के नेतृत्व में निषाद पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया । इसके अलावा 6 अप्रैल को श्रृंगवेरपुर किले पर आने का निमंत्रण भी दिया । कार्यक्रम में निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल निषाद, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीकांत राय और भारतीय जनता पार्टी निषाद पार्टी के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।