रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागाँव प्राचीन शिवमंदिर पर सुबह तीन बजे से भक्तों कि भीड़ लगी हुई थी और हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। मेले में बच्चों को खरीदारी करने में काफी उत्साह का माहौल रहा। महिलाओं ने जलाभिषेक करने के बाद मेले में खरीदारी करती नजर आईं। बता दें कि यह मेला सौ साल पुराना है यहाँ पर आसपास के बाजार निजामाबाद, फरिहा, मुहम्मदपुर, खतीरपुर आदि जगहों से दुकानदार सुबह पाँच से शाम तक दुकान लगते हैं। देहात का मेले होने कारण महिलाओं, बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। मन्दिर पर सुबह से ही स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम चलता रहता है।