आजमगढ़: शौचालय के टैंक में मिला लापता मासूम बालिका का शव

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र मतौलीपुर गांव में तीन दिन से लापता आठ वर्षीय बालिका का शव शुक्रवार को घर के पास शौचालय के टैंक में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मतौलीपुर गांव निवासी आठ वर्षीय अलीशा निषाद पुत्री संतोष निषाद कक्षा तीन की छात्रा थी। उसके पिता रोजी रोटी के लिए बाहर रहते हैं। बुधवार की शाम अलीश घर के पास खेल रही थी। इस दौरान वह लापता हो गई। काफी देर तक उसका पता न चलने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बालिका के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। शुक्रवार की दोपहर घर के पास में शौचालय के टैंक में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। शौचालय का प्रयोग नहीं हो रहा था। टैंक को लकड़ी आदि से ढका गया था। शव मिलने की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, सीओ सिटी सौम्या सिंह, सिधारी थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह आदि ने मौके पर पहुंच कर जांच की। अलीशा तीन बहन एक भाई में छोटी थी। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)