फ्री-राशन: इस माह दोबारा नहीं मिलेगा गेहूं, चना, नमक और तेल, जानिए वजह
By -
Wednesday, March 30, 2022
0
लखनऊ। इस माह कार्डधारकों को दूसरी बार फ्री-राशन नहीं मिल सकेगा। क्योंकि इस माह पहले चरण में नि:शुल्क राशन व तेल, नमक व दाल का वितरण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। यही वजह है कि सरकार ने वितरण की तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है।
Tags: