यूक्रेन। यूक्रेन में रूसी हमले के बीच एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई. छात्र पंजाब का रहने वाला है. पश्चिम-मध्य यूक्रेन के विन्नित्सिया में यह छात्र रह रहा था. हालांकि पंजाब के इस छात्र की मौत का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है छात्र की किसी नेजरल कारणों से हुई. जानकारी के अनुसार भारतीय छात्र 2 फरवरी से कोमा थे. उसका एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था. रूसी सेना लगातार यूक्रेन में बम बरसा रही है. रूस के हमले से पूरा यूक्रेन दहल चुका है. इस बीच भारत के लिए बुरी खबर आई है. पंजाब के रहने वाले 22 वर्षीय चंदन की मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार को कर्नाटक नवीन शेखरप्पा की रूसी बमबारी में मौत हो गई थी. यूक्रेन में रूस की सेना लगातार हमले कर रही है. रूसी सेना ने खारकीव औऱ खेरासन के शहरों पर कब्जा कर चुकी है. आज सातवें दिन रूसी सेना का हमला जारी रहा है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की तैयारी में है. रूसी सेना के यूक्रेन पर आक्रमण की वजह से लगभग 6 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. यूक्रेन में खराब हालात की वजह से हर कोई यूक्रेन छोड़ देना चाहता है. बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा लांच किया है. यूक्रेन में युद्ध की वजह से हवाई मार्ग बंद है. इस वजह से भारत, यूक्रेन के पड़ोसी देशों के जरिए भारतीय छात्रों को निकाल रही है. ऑपरेशन गंगा की मॉनिटरिंग के लिए 4 केंद्रीय मंत्री को यूक्रेन के पड़ोसी देश भेजा गया है. यूक्रेन से अब तक लगभग 1500 भारतीय को निकाला जा चुका है.