भदोही। भदोही में मतदान दिवस पर कथित रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश पांडेय का ऑडियो वायरल हो जाने से भाजपा नेताओं में खलबली मची हुई है। वायरल ऑडियो में वे न केवल भदोही विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी को हराने के लिए कह रहे हैं बल्कि पूर्व विधायक पर कई आरोप भी लगा रहे हैं। लगभग 63 सेकेंड के इस ऑडियो में सामने वाले से कह रहे हैं वे बीजेपी के नहीं हैं। उनको हराना जरूरी है। ऑडियो वायरल होने के साथ ही भाजपा नेताओं में खलबली मची हुई है। उधर, ओम प्रकाश पांडेय ने वायरल ऑडियो से किनारा कर लिया है। साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार को पत्र लिख कर किसी के द्वारा उनके फर्जी आवाज में ऑडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि वायरल अॅाडियो की जांच कराई जा रही है।