मऊ: ग्राम प्रधान के सामने प्रेमी प्रेमिका ने लिए सात फेरे
By -Youth India Times
Thursday, March 31, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय रतनपुरा, मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थलईपुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर प्रेम प्रसंग में सहमत होकर प्रेमी प्रेमिका ने ग्राम प्रधान व पंच के सम्मुख शादी के बंधन में सात फेरे लिए। बताया जाता है की स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत जमालपुर निवासी अंचल राजभर पुत्र स्व त्रिवेणी राजभर का चक्कर जनपद बलिया के शिशवार कला निवासी पिंटू राजभर की पुत्री कंचन राजभर से चल रहा था। वे दोनो लंबे समय एक दूसरे से चोरी छुपे मिलते आ रहे थे। धीरे धीरे प्रेम प्रसंग की भनक दोनो प्रेमियों के परिजनों को भी लगने लगा था। इसी बीच बीते बुधवार के दिन अंचल राजभर व कंचन राजभर के प्रेम प्रसंग का मामला खुले तौर पर पकड़ में आया और काफी मशक्कत के बाद तथा ग्राम प्रधान व पांचों के सामंजस्य से बात शादी तक पहुंची। झटपट तैयारी के पश्चात थलईपुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जमालपुर प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल व अन्य परिजनों रीता, राजेंद्र, अमलदेव राजभर, फूलबदन, धर्मेंद्र, अमित, रविन्द्र और बेचनी देवी की उपस्थिति में अंचल राजभर व कंचन राजभर की शादी कराई गई। तदोपरांत शादी की अन्य रश्म आदि का निर्वहन करने के बाद हसी खुशी से अंचल अपनी पत्नी कंचन के साथ घर गया।