आज़मगढ़ : भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की साजिश रचने वाला गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट -वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने रविवार को हत्या के मामले में साजिश रचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि बीते 17 मार्च की शाम बाजार से सब्जी बेचकर घर लौट रहे गंजोर ग्राम निवासी भाजपा कार्यकर्ता कमलेश वर्मा पुत्र स्व०दुखरन की चुनावी रंजिश के चलते विपक्षियों ने लाठी से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान कमलेश की मौत हो गई। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ मृतक के भतीजे धीरज वर्मा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने फरार हुए चार आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। नतीजा रहा कि दो दिन पूर्व दो आरोपियों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। अन्य आरोपियों की तलाशी में जुटी पुलिस को रविवार की दोपहर सूचना मिली की इस घटना की साजिश रचने वाला रामदुलार यादव उर्फ झोलई पुत्र घमड़ी निवासी ग्राम गंजोर क्षेत्र के करौती से गंजोर जाने वाले मार्ग पर स्थित मोड़ पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)