मऊ: त्यौहारो में खलल डाला तो होगी कठोर कार्रवाई-पुलिस अधीक्षक

Youth India Times
By -
0

शांति समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। आगामी होली एवं शब-ए-बरात त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यो की बैठक जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये शांति समिति के सदस्यो एवं नगर पालिका अध्यक्ष से त्यौहारो के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुझाव एवं उनसे सम्बन्धित क्षेत्र में होने वाली समस्याओ के बारे में जानकारी ली। जिसपर जिलाधिकारी ने त्यौहार से पहले सभी समस्याओ का समाधान करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में जो भी समस्यायें है उस समस्या के समाधान हेतु कोई भी व्यक्ति मो0न0 9151700537 पर कॉल कर बता सकता है, समस्या का तत्काल समाधान कराया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों की ड्यूटी चिन्हित स्थानों पर लगा दी गयी है। उन्होने कहा कि यह त्यौहार आपस में भाई-चारे के साथ मनाने का त्यौहार है, इसलिए सभी लोग एकजुट होकर इस त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये। कही पर भी कोई समस्या आती है तो तत्काल सूचित करे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा त्यौहार के दिन बिजली, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियो से अपील की, कि होली एवं शब-ए-बरात का त्यौहार आपसी भाई चारे, हर्षाेउल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाये, जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया गया कि उनसे संबंधित क्षेत्र में जो भी सुझाव एवं शिकातयें है उसका तत्काल समाधान करा ले। उन्होने ने कहा कि शांति समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में होलिका दहन के सम्बन्ध में जमीन को लेकर जो भी विवाद है उसको आज ही बता दे, जिसका तत्काल समाधान करा दिया जाये। उन्होने कहा कि होलिका दहन चिन्हित स्थानो पर ही करें, किसी विवादित जगह पर कदापि न करें, अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहार के समय जो भी व्यक्ति गम्भीर समस्या उत्पन्न करेगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी, साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट डालने एवं टिप्पणी करने वालो को भी नही बख्छा जाएगा। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नमाज अदा के दिन ही होली का त्यौहार है, इसमें दोनो समुदाय के लोग आपस में ताल-मेल कर त्यौहार मनाये जिससे त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिकाशासी अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)