मऊ: तमंचा के बल पर तीन लाख कीमत की भेड उठा ले गये चोर
By -Youth India Times
Wednesday, March 16, 2022
0
कोतवाली के रामनगर मोड़ के पास की घटना रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ।मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर मोहल्ला मठिया रामनगर मोड़ के पास अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात अहाते से लगभग तीन लाख की कीमत की भेड़ पिकअप से उठा ले गए । भेड मालिक ने पुलिस को घटना के बावत तहरीर दिया। कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर रामनगर मोड़ के पास मोहल्ला मठिया मे शिव शंकर तिवारी के अहाते में लगभग 2 महीनों से त्रिभुवन पाल निवासी शेखमवली थाना जीयनपुर जिला आजमगढ़ तथा रामधारी पाल निवास मोहब्बतपुर जिला आजमगढ़ अपनी 157 भेड़ों को लेकर अहाते मे रोज की भाँति मंगलवार को अपने भेडिओ को मैदान से चारा खिलाकर अहाते में रखे हुए थे। अहाते का गेट रस्सी से बांध कर, खाना खाकर सोए हुए थे। मंगलवार की रात में अज्ञात बदमाश लगभग 10 की संख्या में आए और मेन गेट की रसी खोलकर अंदर प्रवेश कर दोनों भेड़ मालिकों को तमंचा सटाकर उन्हीं के चादर से उनका मुंह बांध दिए। तथा 30 भेड़ जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रूपये बताई जा रही है, पिकअप में लादकर मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ फरार हो गए ।बदमाशों के जाने के बाद दोनों भेड़ मालिकों ने किसी तरह अपना मुंह खोल कर अहाते से बाहर आए ,और घटना की सूचना कुछ लोगों को दिया। साथही डायल 112 पर फोन लगाया मगर ब्यस्त होने के कारण फोन नहीं लग पाया। किसी तरह से इसकी सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। त्रिभुवन पाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस तहरीर लेकर जांच कर रही है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि भेड मालिकों द्वारा तहरीर मिल गई है। तहरीर के बावत जांच की जा रही है । अहाते के अगल-बगल लगे सीसी फुटेज कैमरे को खंगाला जा रहा है, जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे।