मऊ: बुजुर्ग पर फावड़े से किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
By -Youth India Times
Wednesday, March 09, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मधुबन, मऊ। मधुबन नगर पंचायत के क्षेत्र के हीराजपट्टी निवासी राम अवध सिंह (80) पुत्र स्व. गंगा विसून की मंगलवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने फावड़े से काटकर अधमरा हालात में छोड़कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को घायल अवस्था में सीएचसी फतहपुर मंडाव मे भर्ती कराया। बता दें कि उक्त निवासी रामअवध सिंह (80) पुत्र स्व.गंगा विसून जो मूलरूप से मधुबन तहसील क्षेत्र के बखरिया देवारा के रहने वाले थे। जो नगर पंचायत क्षेत्र के हीराजपट्टी मे नीजि मकान बनाकर रहते थे। मंगलवार-बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने बगल में स्थित हातें मे लेजाकर फावड़े से पैरों को काटकर अधमरे की हालात में छोड़कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर घायल बुजुर्ग पर पड़ीं तो नजदीक जाकर देखें तो सांसें चल रही थी। आनन फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दिये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव मे भर्ती कराया। जहां स्थिति को गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय रास्ते में ही बुजुर्ग ने दमतोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वहीं परिजनों मे कोहराम मच गया।