रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत नरैना गांव के उत्तरी छोर पर स्थित आम की बाग में शनिवार की शाम 55 वर्षीय दिव्यांग ट्रक चालक ने पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर मौत का वरण कर लिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरैना ग्राम निवासी 55 वर्षीय ओमप्रकाश परिवार की आजीविका चलाने के लिए ट्रक चलाता था। सड़क हादसे में उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो जाने से वह दिव्यांगता का शिकार हो गए। इस वजह से वह परिवार के भरण पोषण हेतु वह चिंतित रहते थे। इसी वजह से उन्होंने शनिवार की शाम गांव के बाहर स्थित आम की बाग में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गांव के किसी व्यक्ति ने पेड़ पर लटक रहे शव को देख इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। सूचना पाते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है।