आजमगढ़: सेन्ट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोसव
By -Youth India Times
Wednesday, March 30, 2022
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के निजमाबाद रोड पर मोइयां मोड़ पर स्थित सेन्ट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल में आज वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे भाग लेकर नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में आये सभी अतिथियों का मन मोह लिया। स्कूल के स्टाप ने समारोह में आये सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस समारोह में स्कूल के सभी कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट भी दिया गया। समारोह के चीफ गेस्ट प्रो०प्रदीप कुमार शर्मा, गेस्ट प्रोफेसर के के सिंह, प्रोफेसर प्रेमचंद यादव तथा स्पेशल गेस्ट निजमाबाद एसडीएम राजीव रतन सिंह रहे। समारोह में उच्च प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के 13वें वार्षिकोत्सव पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के बारे में बताया गया कि पढ़ाई तो प्रत्येक स्कूल में होती है लेकिन बच्चों को कुछ अतिरिक्त एक्टीविटी सिखाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, जिससे बच्चों का भविष्य और अच्छा हो सकें, वहीं स्कूल के मैनेजर आशीष यादव, प्रिंसिपल संगीता यादव ने भी अपने पूरे स्कूल परिवार के तरफ सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए समारोह मे आये सभी अतिथियों को धन्यवाद दिये।