एच्छिक ब्यूरों की बैठक में आये 19 मामले, 7 मामलों का निस्तारण रिपोर्ट-राहुल पांडेय मऊ। रविवार को पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में पुलिस लाईन मऊ में एच्छिक ब्यूरों की बैठक सम्पन्न की गयी जिसमें कुल 19 मामलें आये। जिसमें स्नेहलता देबी, राजूराम आपसी कलह भूलकर सहर्ष एकसाथ रहने को राजी हुये। 4 मामलों में केवल एक पक्ष उपस्थित रहे, 8 मामलों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे। बबली देबी, शशि साहनी प्रार्थना पत्र देकर स्वयं गैरहाजिर हैं और किसी प्रकार की सूचना भी नहीं है इसलिए फाईल बन्द की गयी। पिंकी सिंह, अभय कुमार में पिंकी सुलह नहीं कार्यवाही चाहती है लेकिन बिना किसी सुबूत के कारण फाईल बन्द कर दी गयी। परवीन उस्मानी, मसकर आलम की फाईल भी बन्द की गयी। निशा साहनी ,जयकिशन में भी पति-पत्नि केवल एक-दूसरे पर निराधार आरोप लगा रहे और सुलह नहीं चाहते इसलिए फाईल बन्द की गयी। सना आफरीन, मोहम्मद आसिफ में अभियोग की पेशकश की गयी। एच्छिक ब्यूरों की बैठक में सर्वेश दूबे, अर्चना उपाध्याय, मौलवी अरशद, महिला आरक्षी प्रीति दूबे तथा सोनी सिंह भी उपस्थित रही।