मऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को भेजा जेल
By -Youth India Times
Tuesday, March 15, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। आए दिन जाति, धर्म, और विशेष समुदाय के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की शिकायतें आ रही हैं। इसी क्रम में एक युवक द्वारा एक जाति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित लेख फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में भाजपा नेता की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मुहम्दाबाद गोहना कस्बा के सैयदवाड़ा मोहल्ला निवासी भजपा मंडल अध्यक्ष रामशरण चौहान ने कोतवाली क्षेत्र के नोनिया पुर गांव निवासी पिंटू यादव के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया देकर उक्त द्वारा चौहान बिरादरी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और गाली गलौज लिखकर फेसबुक पर डालकर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता की तहरीर पर उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।