लखनऊ। मड़ियांव भिठौली क्रासिंग के पास शनिवार देर रात इंस्पेक्टर सैरपुर डॉ. संजय कुमार की कार ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइविंग सीट पर बैठे इंस्पेक्टर कार के अंदर ही फंस कर बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने किसी तरह से इंस्पेक्टर को बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। जहां डॉक्टरों ने डॉ. संजय कुमार की मौत होने की पुष्टि कर दी। बिहार औरंगाबाद निवासी डॉ. संजय कुमार सिंह सैरपुर थाने में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। शनिवार रात 11.30 बजे करीब वह कार से कहीं जा रहे थे। भिठौली क्रासिंग के पास पहुंचने पर इंस्पेक्टर की कार में आगे चल रहे ट्रक में बेकाबू होकर घुस गई थी। जिससे डॉ. संजय कुमार सिंह की मौत हो गई। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक डॉ. संजय कुमार आशियाना की एल्डिको कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। वह 2001 में पुलिस सेवा में आए थे। हाल ही में सृजित हुए सैरपुर थाने का उन्हें चार्ज सौंपा गया था। डॉ. संजय कुमार सिंह के परिवार को हादसे की सूचना दी गई है।