रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात कोट मोहल्ला स्थित चौराहे पर असलहे के साथ घूम रहे टॉप टेन अपराधी को दबोच लिया। शहर क्षेत्र में भ्रमण पर निकले मुख्य आरक्षी चंद्रभान यादव, आरक्षी राहुल कुमार व प्रदीप यादव शनिवार की रात करीब 11.30 बजे कोट मोहल्ला स्थित चौराहे से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की चौराहे पर मौजूद टॉप टेन अपराधी असलहे के साथ खड़ा है। इस बात की जानकारी पुलिसकर्मियों ने पहाड़पुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनय कुमार दुबे को दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त अपराधी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया सनोज सोनकर पुत्र श्यामलाल सोनकर गुलामी का पूरा मोहल्ले का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।