आजमगढ़: जब सड़क पर उतरे डीएम, अधिकारियों को छूटे पसीने
By -
Wednesday, March 16, 2022
0
आजमगढ़। होली पर्व से ठीक दो दिन पहले बुधवार की सुबह डीएम अमृत त्रिपाठी ने जजी के मैदान से पुलिस लाइन, कलक्ट्रेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा, रोडवेज परिसर का पैदल ही निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों के पसीने छूट गए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने इन मुहल्लों में बेहतर साफ-सफाई, नालों पर टूटी हुई पटिया को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी अपना-अपना अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह किया।
Tags: