मऊ: जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल एवं ईवीएम स्ट्रांग रूमों का किया निरीक्षण
By -Youth India Times
Saturday, March 05, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तैयारियों के संबंध में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने नवीन उप मंडी स्थित मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रुमो मे हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था एवं उनके अंदर-बाहर आने-जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतगणना हालो में अन्दर एवं बाहर आने-जाने के अलग-अलग रास्ते बनाने के निर्देश दिए। साथ ही एजेंटो के लिए निर्धारित गलियारो में भी आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने के निर्देश दिए, आने एवं जाने के रास्तों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। वी0वी0 पैट में पड़े मतो की गणना हेतु काउंटर को पूर्णरूप से सुरक्षित रुप देने के निर्देश दिए ताकि मतगणना के दौरान मत पर्चियां सुरक्षित रहे हैं। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए बनाए गए गलियारे की बाहरी हिस्से को मजबूत जालियों से घेराबंदी कराने के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर ईवीएम रखने के लिए बनाए स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल से अलग स्ट्रांग रूम को सुरक्षित जोन बनाने के भी निर्देश दिए। मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रुमो के लिए चल रही तैयारियों को देखकर जिला निर्वाचन अधिकारी संतुष्ट दिखे। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।