इटावा। तनाव में चल रहे हिस्ट्रीशीटर ने कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर खुद को उड़ा लिया। वह वर्ष 2014 में हुई तीन लोगों की हत्या में आरोपित था। वह केस न्यायालय में ट्रायल पर था, जिसको लेकर तनाव में था। ऊसराहार थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव के समीप खेतों में बुधवार की सुबह 45 वर्षीय मुकेश यादव पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम सुंदरा ने कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनको ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश अपने खेतों पर पहुंचा और उसने जमीन पर गमछा बिछाया, उसी पर लेट गया और अचानक तमंचा निकाला और कनपटी पर सटा दिया। कुछ महिलाएं दूर खड़ी देख भी रही थीं। उन्होंने जैसे ही मुकेश को रोकने के लिए आवाज लगाई, तब तक मुकेश ने गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया गृह क्लेश और मुकदमे को लेकर तनाव सामने आया है। मुकेश शातिर अपराधी था। वर्ष 2014 में इसी पंचायत के इकघरा निवासी परशुराम एवं उनकी पत्नी विमला देवी एवं हिमांशी की एक साथ हत्या कर मुकेश सुर्खियों में आया था। मुकेश हिस्ट्रीशीटर था। ट्रिपिल मर्डर को लेकर केस ट्रायल पर है, जिसको लेकर वह तनाव में रहता था। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी भरथना साधुराम एवं यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर की है।