परिजनों ने सहकर्मियों पर लगाया भोजन में जहर देने का आरोप रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी की शनिवार की भोर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने सहकर्मियों पर भोजन में जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा ग्राम निवासी दिनेश कुमार पुत्र बलिहारी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर हेल्थ वर्कर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित दावत पार्टी में शामिल होने के बाद वह देर रात करीब 11 बजे घर लौटे और उनकी हालत अचानक गंभीर हो गई। आनन- फानन उन्हें ईलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां दावत में शामिल लोगों ने ही उनका उपचार शुरू किया। हालत में सुधार न होने पर शनिवार की भोर में उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता बलिहारी का आरोप है कि दावत में मृतक बेटे के साथ रहे लोगों ने उसे शराब पीने की बात कही जबकि मेरा पुत्र कोई नशा नहीं करता था। उन्होंने सहकर्मियों पर भोजन में जहर देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी है। असलियत का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत स्वास्थ्य कर्मी के एक पुत्र बताया गया है।