मऊ : बस के टक्कर से महिला आशा कार्यकर्ती की मौत

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट राहुल पांडेय
घोसी (मऊ)। घोसी तहसील के सामने अनियंत्रित बस चालक ने महिला को जबरदस्त टक्कर मार दिया ।जिससे महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई ।जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया ।जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए ज़िला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका आशा कार्यकर्ती के पद पर कार्यरत थी।
मधुबन थाने क्षेत्र के बीबीपुर निवासिनी एवं आशा कार्यकत्री 30 वर्षीया सोनी पत्नी गोविन्द शनिवार की दोपहर को अपने घर बीबीपुर से घोसी किसी काम से मोटरसाईकिल से आ रही थी। अभी घोसी तहसील के पास ही पहुची थी कि अनियंत्रित बस चालक ने टक्कर मार दिया।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई ।जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया ।जहां से चिकित्सकों ने ज़िला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जहां पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)