मऊ: शिविर में छात्र छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश
By -Youth India Times
Friday, March 11, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। घोसी के डीएसएसए महाविद्यालय दादनपुर अहिरौली में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात द्विवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों ने महाविद्यालय के आस-पास के जगहों को साफ किया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवेश कुमार सिंह ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान सराहनीय कार्यक्रम है। स्वच्छता अपनाने मात्र से कई प्रकार के रोगों से मिक्ति मिल सकती है। इसके लिए एक-एक लोगों को प्रेरित कर सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक कर किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रवक्ता अंशुमान सिंह, आलोक गुप्ता, अनिल कुमार यादव, आर पी स्वयं सेवक व स्वयं सेविका साधना, काजल, निशा, गुंजा, प्रियंका, आशीष आदि उपस्थित रहे।