मऊ: महंगाई और ललका सांड़ से परेशान है प्रदेश की जनता-ओमप्रकाश राजभर

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
इंदारा (मऊ)। प्रदेश की जनता महंगाई और ललका सांड़ से परेशान है। प्रधानमंत्री एक-एक का सरकारी कंपनियों को बेच रहे हैं। ये बातें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर 15 मिनट के अपने सम्बोधन में कहीं। वह मंगलवार की दोपहर इंदारा मेला परिसर में सपा और सुभासपा के संयुक्त प्रत्याशियो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर घरेलू बिजली मुफ्त देगे, गरीबो का फ्री में इलाज, नौजवानों के लिए भर्ती, यूपी पुलिस के लिए सप्ताह में एक दिन का अवकाश होगा, पंद्रह सौ समाजवादी पेंशन दिया जाएगा। आरक्षण और संविधान को बचाने के लिए सपा की सरकार जरूरी है।भाजपा सरकार जनता के साथ विश्वासघात की राजनीति करती हैं। किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। चाय बेचने वाला आया भोली भाली जनता को बहकावे में लेकर देश बेचने का काम किया,वही एयरपोर्ट बेचने का काम किया। मोदी और योगी पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दवाओं और वेंटिलेटर के लिए जनता मर रही थी, उस समय योगी और मोदी गुजरात में वोट मांग रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नंबर के झूठे हैं। लोग ललका साड़ से परेशान है, योगी को हटाने के लिए इतना ईवीएम का बटन दबाए की गठबंधन की सरकार बन जाय और मऊ के चारो विधानसभा प्रत्याशियों को जीता कर सदन में भेजने का काम करे। जनसभा की अध्यक्षता सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव उर्फ साधु ने की। इस दौरान सभा को संबोधित आरएस कुशवाह, जनवादी पार्टी के संजय सिंह चौहान, एमएलसी आजमगढ़ राकेश सिंह, दारा सिंह चौहान, सुमित्रा यादव,गीता राजभर आदि किए। इस दौरान मंच पर राजेन्द्र कुमार, अल्ताफ अंसारी, सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, गीता राजभर, सुमित्र यादव,धर्मप्रकाश यादव,विजय यादव,शरद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)