आज़मगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोलना चट्टी के पास ट्यूबेल पर सफाई करते समय विद्युत अस्पर्शाघात से मंगलवार को दोपहर दो बजे मौत हो गयी। सफाई करते समय ट्यूबवेल में बिजली के करेंट सर मजदूर आहत हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र ग्राम नीबी बुजुर्ग निवासी बेद प्रकाश यादव 28 वर्ष पुत्र कोदई यादव मोलना चट्टी के बगल में वीरेंद्र यादव के ट्यूबेल पर साफ़ सफाई करने गया था। वह मजदूरी करता था। मजदूरी पर ही ट्यूबेल की साफ सफाई करने के दौरान जिसमें बिजली के तार से अस्पर्शाघात से अचेत हो गया। साथ में दूसरे लोग जो मौके पर मौजूद थे। उसे अचेत देखकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर ले गए । वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित था। पांच भाइयों और एक बहन के बीच मे तीसरे नम्बर था। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच हुआ है।