चौकी प्रभारी को सर्विस रिवाल्वर से लगी गोली, रेफर

Youth India Times
By -
0

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के शक्ति पीठ आश्रम तिराहे के पास किराए के मकान में रह रहे हैं वाराणसी कमिश्नरेट के चितईपुर थाने के उपनिरीक्षक मनीष सिंह को संदिग्ध हाल में उनके ही सर्विस रिवाल्वर से गोली लग गई। गोली ठुड्डी से होते हुए सिर के पार कर गई है परिजन और सारनाथ पुलिस ने तत्काल उन्हें मलदहिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया वहां से वह बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिए गए।
मनीष सिंह चितईपुर थाना क्षेत्र के कस्बा चितईपुर चौकी प्रभारी हैं। वह पत्नी और बच्चों के साथ सारनाथ थाना क्षेत्र के शक्ति पीठ आश्रम के पास रहते हैं। सोमवार दोपहर अचानक उनके घर से गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर जब पत्नी बच्चे पहुंचे तो देखा कि वह लहूलुहान होकर गिर पड़े हैं। शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को बुलाया सारनाथ आने पर सूचना दी गई। फौरन पुलिस पहुंची और मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बीएचयू ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। घटना के कारणों की जानकारी ली जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)