आजमगढ़: सपा प्रत्याशी राकेश यादव गुड्डू ने किया नामांकन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी से राकेश कुमार यादव उर्फ गुड्डू पुत्र मोतीलाल यादव निवासी ग्राम देवारा कदीम, पोस्ट महराजगंज, आजमगढ़ ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ एवं मऊ जनपद के सभी विधायकगण, एमएलसी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि राकेश यादव निवर्तमान एमएलसी हैं और समाजवादी पार्टी ने उन्हें पुनः मैदान में उतारा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)