आजमगढ़: ग्राम प्रधान के खिलाफ नोटिस, एपीओ से मांगा स्पष्टीकरण
By -Youth India Times
Thursday, March 31, 20221 minute read
0
सीडीओ ने मनरेगा से कराये जा रहे कार्य में अनियमितता पाये जाने पर की कार्रवाई रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया आदेश आजमगढ़। खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव अंतर्गत सिकन्दरपुर गाँव में गुरुवार को सायं 4 बजे मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें अनियमितता पाये जाने पर जमकर फटकार लगाई। वहीं ग्राम प्रधान के खिलाफ नोटिस, एपीओ से स्पष्टीकरण मांगा तथा रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया आदेश। सठियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत गांव में इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा था। कार्य के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया तो पाया गया कि काम पर लगाये गए मजदूर मस्टरोल के विपरीत हैं। एक महिला सहित कुल 19 मजदूर काम पर लगाये गए थे, परन्तु रजिस्टर से मिलान करने पर मजदूर मौके पर विन्न मिले। इस प्रकार मस्टरोल में मजदूरों का नाम जो दर्शाया गया है वे काम पर मौजूद नही थे। इसके बाद निर्माण कार्य स्थल पर सीआईबी बोर्ड लगा नही पाया गया। इस प्रकार की लापवाही को देखकर मुख्य विकास अधिकारी भड़क उठे और एपीओ निर्भय राय से स्पष्टीकरण तथा लापरवाही के प्रति ग्राम प्रधान अमित पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया एवं रोजगार सेवक राम बसन्त राम के खिलाफ भी कार्यवाही किया। ततपश्चात यहां से मुख्य विकास अधिकारी खण्ड विकास कार्यालय पहुँचे और संबंधित कर्मचारियों को सीआईबी बोर्ड न लगाने पर चेतावनी दे डाली। तथा कार्यालय से फाइल अपने पास लेकर चले गये। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल, एडीओ पंचायत सुनील कुमार मिश्रा, एडीओ दिनेश कुमार पाल, राधेश्याम सिंह, रविन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।