आज़मगढ़ : दीदारगंज में धारदार हथियार से नानी-नातिन की निर्मम हत्या
By -Youth India Times
Sunday, March 13, 2022
0
किसी परिचित के वारदात में शामिल होने की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस, नतीजा शून्य
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
जमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई गांव में शनिवार की रात घर में सोई नानी एवं नतिनी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिए जाने इलाके में हलचल मच से गयी । डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात की जानकारी पाकर डीआईजी व एसपी समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके। इस घटना में किसी परिचित के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई गांव निवासी उमाशंकर गुप्ता बिहार प्रांंत में अपने दो पुत्र संतोष व प्रमोद तथा एक बहू के साथ रहकर वहां भूजा (दाना) का व्यवसाय करते हैं। घर पर उनकी 50 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी अकेले रहती थीं। अपनी देखभाल के लिए उन्होंने 12 वर्षीय नतिनी आंचल पुत्री अखिलेश गुप्ता निवासी कस्बा अहरौला को अपने पास रखा था। गांव के लोगों के अनुसार शनिवार की शाम लोगों ने नानी-नातिन को घर के बाहर अंतिम बार देखा था। रात में किसी अज्ञात ने छत के रास्ते नीचे उतर धारदार हथियार से दोनों की निर्मम हत्या कर दी और मौका ए वारदात से भाग निकला। रविवार की सुबह पड़ोस की महिला कोई समान मांगने के लिए लीलावती के घर पहुंची। बाहर से आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो आशंका वश गांव के लोग घर के बाहर जमा होने लगे। जानकारी पाकर गांव के पूर्व प्रधान महेंद्र मौर्य भी वहां पहुंचे। ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर लोग जब घर में घुसे तो अंदर का दृश्य देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए। घर में लीलावती और उनकी नातिन आंचल दोनों लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थीं और पूरे घर मे रक्त फैला हुआ था। देखने से लग रहा था दोनों मृतक अपनी ताकत भर हमलावर से लड़ी थीं। घर की दीवालों पर खून के धब्बे लगे हुए थे। सूचना पाकर मुकामी एसओ मदन कुमार गुप्ता व सीओ फूलपुर जीपी वाजपेयी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। डबल मर्डर की जानकारी से डीआईजी अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की जांच पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर बुलाए गए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। के द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा हैं । एहतियात के तौर पर वहां दीदारगंज, पवई, फूलपुर, सरायमीर तथा बरदह थाने की पुलिस को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुला लिया गया। डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। घटना की जानकारी पाकर मृतकों के परिजन भी बिहार से घर के लिए रवाना हो चुके हैं।