मऊ: सर्वाेत्तम डेंटल केयर ने संकल्प कोचिंग के छात्रों का किया निःशुल्क दंत परीक्षण

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
रतनपुरा, मऊ। सर्वाेत्तम डेंटल केयर के सौजन्य से निःशुल्क दांत का परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो छात्रों का दंत परीक्षण व साथ ही माउथवॉश भी वितरण किया गया। बता दें कि स्थानीय पुलिस चौकी के बगल में स्थित संकल्प कोचिंग सेंटर के 425 विद्यार्थियों का बुधवार के दिन कोचिंग के मैनेजर शशिकांत गुप्ता के अगुवाई में डेंटल सर्जन राघवेंद्र कुमार चौधरी ने दातों का फ्री चेकअप किया व साथ ही दवा और माउथ वॉश का निःशुल्क वितरण भी किया ससर्वाेत्तम डेंटल केयर के डेंटल सर्जन ने कहा की इस शिविर के माध्यम से बच्चों में दातों के प्रति बेहतर साफ सफाई व नियमित देखभाल के लिए जागरूक बनाया जाना है,जिससे की उन्हें भविष्य में दांत संबंधी कोई भी गंभीर समस्याओं का सामना ना करना पड़े। सर्जन ने कहा की स्वस्थ शरीर के साथ साथ स्वस्थ दांतों का होना बेहद जरूरी है। इस मौके पर डा. अफजाल अंसारी, डा. नीरज यादव व फार्मासिस्ट अजय पाण्डेय जी मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)