आजमगढ़ ब्रेकिंग: कलेक्ट्रेट के सामने आग का गोला बनी बाइक, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0


सवार बाल-बाल बचा, बाइक पूरी तरह जली
आजमगढ़। आज सुबह करीब 10.45 बजे कलेक्ट्रेट के सामने खड़ी बाइक में अचानक आग लग गयी। मोटर सायकिल सवार ने तत्परता दिखाते हुए बाइक से उतर गया और बाल-बाल बच गया लेकिन उसकी मोटर सायकिल जल कर राख हो गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग को बुझाया।


बता देें कि एक मोटर सायकिल सवार कलेक्ट्रेट की तरफ आ रहा था। उसकी गाड़ी कलेक्ट्रेट के सामने अचानक बंद हो गयी। जब वह दुबारा गाड़ी स्टार्ट करने के लिए किक मारी उसकी गाड़ी में आग लग गयी। कलेक्ट्रेट पर तैनात गार्ड द्वारा मोटर सायकिल सवार को आग लगने के बावत जानकारी दी गयी। मोटर सायकिल सवार गाड़ी से उतर कर दूर हट गया। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गयी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक मोटर सायकिल पूरी तरह जल गयी सिर्फ उसका ढांचा ही बचा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)