मऊ : डीएम और एसपी ने मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
By -Youth India Times
Tuesday, March 01, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए 2 मार्च को जनपद में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। इसे लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपने दलबल के साथ मंगलवार को अधिकारियो के साथ बिफ्रिंग करते हुए सभा स्थल ,हैलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही ड्यूटी में लगे अधिकारियो कर्मचारियों को जरुरी निर्देश दिया। घोसी विधानसभा चुनावों को 2 मार्च को जनपद के कोपागंज स्थित बापू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का आयोजन तय किया गया है।जबकि सभा स्थल पूरी तरह तैयार करने की तैयारी जोर शोर के साथ हो रही है । उक्त सभा स्थल के निरीक्षण व अधिकारियो के साथ बिफ्रिंग करने पहुंचे जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने अतिथियों के आगमन, उनके उठने-बैठने व खाने-पीने के स्थल की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, कारकेड की व्यवस्था आदि का सुक्ष्मता से निरिक्षण करते हुए मुआयना किया। साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गए।जबकि मुख्यमंत्री के सभा स्थल की ड्यटी में एस पी ,आधा दर्जन ए एस पी ,सौ दरोगा चालीस एस एच ओ सहित भारी संख्या में हेड कॉन्सेबल व कांस्टेबल लगाए गए है। इस दौरान जिले के सम्बंधित प्रशानिक व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित उपजिलाधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी घोसी राजीव प्रताप सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।