आजमगढ़: अतरौलिया पेड़रा का दादर गांव अब भी विकास से अछूता

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पेड़रा का दादर गांव अब भी विकास से अछूता रहा है। गांव में रास्ता और नाली होना बेहद ही आवश्यक होता है।दादर गांव में न तो नाली की व्यवस्था है और न ही रास्ते की। बरसात के समय में पूरा गांव घुटनों के बराबर पानी से होकर के गुजरना पड़ता है। शादी व विवाह में गांव में गाड़ियां नहीं जा पाती है। ऐसे में लोगों को काफी समस्या होती है। कभी-कभी तो दुल्हन को बाइक पर बैठा कर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। अतरौलिया में विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले लोग जरा सा इस गांव की स्थिति को भी देखें। नेताओं और अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार बना यह गांव पूरी तरह से विकास से अछूता रहा है। अतरौलिया विधानसभा से संग्राम यादव तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों को विधायक से काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह होगा कि विधायक जी कब तक इस गांव में सड़क और नालियों की व्यवस्था करवाते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)