एसएनएच द्वारा निःशुल्क न्यूरोलॉजी चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। करीमुद्दीनपुर घोसी में शारदा नारायन हॉस्पिटल एव ट्रामा सेंटर तथा द टाइटन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क न्यूरोलॉजी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शारदा नारायन हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डा. रुपेश के सिंह ने परामर्श दिया। मरीज़ो को निःशुल्क बीपी शुगर की जांच की गयी। डा. रुपेश के सिंह ने बताया की न्यूरो समस्या को हलके में न ले। अगर किसी को इससे जुडी कोई भी परेशानी होती है तो तुरंत न्यूरो चिकित्सक को दिखा कर उपचार कराये। इसमें लापरवाही बिलकुल न करे। आगे डा. सिंह ने बताया की बहुत से लोग सर दर्द को हलके में लेते है और रोज़मर्रा वो दर्द की दवाओं का सेवन करते है और धीरे धीरे उसके आदि हो जाते है ऐसा बिलकुल भी न करे कोई भी बीमारी को अगर हम जितना पहले जांच करा लेंगे उतनी जल्दी हम स्वस्थ हो सकते है। इस मौके पर डा. मोहम्मद रज़ा, गौरव सिंह, सूर्य प्रकाश, पंकज यादव, माधुरी, शिशील आदि लोग उपस्थित रहे।