रिपोर्ट-राहुल पांडेय मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर मोहल्ला भीरा गोला बाजार में शुक्रवार को कपड़ा कपड़ा फाड़ने को लेकर बवाल हो गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर मोहल्ला भीरा गोला बाजार निवासी मानिक चंद गुप्ता उम्र 35 वर्ष दोपहर में अपने घर से नदी के तरफ जा रहे थे इसी बीच होली जुलूस भी आ गया जुलूस में शामिल एक लड़के ने मानिकचंद का कपडा फाड़ दिया जिस पर मानिकचंद ने गुस्से में आकर उस लड़के को मार दिया इसी बीच सोनकर बस्ती तथा जुलूस में शामिल लोगों ने मानिकचंद को मारने पीटने लगे इसको देख मानिकचंद का बेटा मनीष गुप्ता उम्र 17 वर्ष अपने पिता को बचाने के लिए आया तो उसको भी मारपीट कर घायल कर दिए इसकी सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दिया मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल शैलेश सिंह ने किसी तरह से मामला को शांत कराया जिससे भारी बवाल होने से बचा पीड़ित मानिकचंद ने मोहल्ले के नौ लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।