आजमगढ़: रेलवे स्टेशन से नशीले पदार्थ के साथ दो धराये

Youth India Times
By -
0




यात्रियों से दोस्ती के बाद चाय में मिलाकर पिलाते थे नशीला पदार्थ
आजमगढ़। जीआरपी ने सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन से नशीला पदार्थ के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चरस के साथ ही नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। इसमें एक के खिलाफ आजमगढ़ सहित जौनपुर व सुल्तानपुर के थानों में 32 मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी थाना प्रभारी अरविंद शर्मा अपने सहयोगियों के साथ गश्त कर रहे थे। स्टेशन के बाहरी छोर पर दो युवक पुलिस को देखकर इधर-उधर खिसकने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो तेजी से भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर हनुमान निषाद निवासी शंभूपुर, थाना अतरौलिया व उनीश कुमार निवासी गयासपुर, थाना कंधरापुर को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दोनों नशीले पदार्थ को पाउडर बना देते थे। यात्रियों से दोस्ती करने के बाद चाय में डालकर उसे पिला देते थे। यात्री के अचेत होने पर सारा सामान लेकर उतर जाते थे। हनुमान निषाद के गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थानों को दे दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)