शिवपाल को मीटिंग में न बुलाने पर अखिलेश ने दिया यह जवाब
By -Youth India Times
Saturday, March 26, 2022
0
लखनऊ। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विधान मंडल और विधायक दल का नेता चुना गया है। विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव अवधेश प्रसाद ने रखा और विधान मंडल दल का नेता चुनने का प्रस्ताव लालजी वर्मा ने रखा। अखिलेश को सर्वसम्मति ने नेता चुना गया। अखिलेश सदन में जनहित के मुद्दों को उठाएंगे और सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ग़लतियों को उजागर किया जाएगा। उन्होंने शिवपाल को बुलाए जाने के सवाल पर कहा कि सहयोगी दलो की बैठक 28 मार्च को बुलाई गई है। इसमें सभी सहयोगी दलों के विधायकों को बुलाया जाएगा। शिवपाल यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि उन्हें जानकारी मिली की विधायक दल की बैठक होनी है तो वह लखनऊ में ही दो दिन से रुके हुए थे। शिवपाल ने कहा, मुझे पार्टी की बैठक में नहीं बुलाया गया है। मैं दो दिन से इंतजार कर रहा था, इस बैठक में शामिल होने के लिए मैंने अपने दूसरे सारे प्रोग्राम कैंसल कर दिए, लेकिन मुझे बुलाया नहीं गया। मैं सपा का विधायक हूं, फिर भी नहीं बुलाया गया। एक अन्य टीवी चौनल ने जब शिवपाल यादव से पूछा कि उनका अगला कदम क्या होगा तो उन्होंने अभी पत्ते खोलने से इनकार किया और कहा कि समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद ही वह कोई फैसला करेंगे। विपक्ष में बैठने का जनादेश मिलने के बाद यह भी अटकलें थीं कि शिवपाल यादव को विपक्ष का नेता भी बनाया जा सकता है।