मऊ: पत्नी की विदाई न होने पर पति ने फांसी लगाकर दी जान
By -Youth India Times
Wednesday, March 16, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा मेंला मैदान निवासी सर्वेश कुमार पुत्र बाबूलाल कुमार (27) वर्षीय परिवारिक कलह से मंगलवार की रात अपने मकान की दूसरे मंजिल पर साड़ी के सहारे पंखे के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सर्वेश तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। सर्वेश के पिता बाबूलाल ने इसकी जानकारी डायल 112 नम्बर पुलिस को दिया। सूचना पर डायल 112 नम्बर की पुलिस व चौकी प्रभारी अदरी लाल साहब गौतम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाबूलाल ने बताया कि मेरे लड़के का शादी बड़हलगंज के करवरियापार गांव निवासी गुड्डुन कुमार की लड़की रंजू से लगभग दो वर्ष पूर्व हुआ था। 6 माह की एक बच्ची है। मेरा लड़का 13 मार्च को अपनी पत्नी को मायके से लेने गया था। लेकिन उसकी पत्नी आने से इंकार कर दी। मेरा लड़का घर वापस चला आया। मंगलवार की रात लगभग 9 बजे खाना लेकर वह अपने कमरे में चला गया। आधे घंटे बाद उसका छोटा भाई थाली लेने कमरे में गया तो उसका दरवाजा बंद था। उसके बाद परिजन दरवाजा तोड़कर देखा की वह पंखे के हुक में लटका है। बाबूलाल ने कोपागंज थाना में लिखित तहरीर दिया है। इस बावत थानाध्यक्ष कोपागंज हरेराम मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल को भेज दिया।