रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने सोमवार को स्थानीय कस्बा स्थित रोडवेज के समीप दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को धर दबोचा। मेंहनगर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि बीते शनिवार की देर रात शौच महसूस होने पर वह घर से निकलकर खेत की ओर जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में घात लगाए युवक ने उसे पकड़ लिया और जबरन मुंह काला कर फरार हो गया। घटना की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने क्षेत्र के अमारी ग्राम निवासी संदीप उर्फ कल्लू पुत्र स्व०अरविंद राम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। सोमवार के दिन में पुलिस को जानकारी मिली कि दुष्कर्म के मामले में वांछित संदीप उर्फ कल्लू मेंहनगर कस्बे में रोडवेज के समीप मौजूद है। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया गया।