मऊ: प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, March 11, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भद्दी भद्दी गालियां देने का वीडियो जब वायरल हुआ तो समर्थको में आक्रोश फैल गया, हलधरपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ा ग्राम पंचायत निवासी अल्पसंख्यक समुदाय का एक युवक अफरोज का एक वीडियो बृहस्पतिवार को दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा, जिसमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के प्रति भद्दे भद्दे शब्दों का प्रयोग करता सुनाई दिया, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रवाशियो एवं कार्यकर्ताओं ने तुरंत इसे प्रशासन को अवगत कराया और कड़ी कार्रवाई की मांग की, प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए बृहस्पतिवार की देर रात उसे उसकी आवास से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।