आज़मगढ़ : महामूर्ख सम्मेलन के मंच पर सम्मानित किए गए दुर्गा प्रसाद यादव
By -Youth India Times
Saturday, March 19, 2022
0
पहनाई गई जोकर की टोपी, स्मृति चिन्ह झाड़ू किया गया भेंट आजमगढ़। शहर के पुरानी सब्जीमण्डी क्षेत्र में मारवाड़ी धर्मशाला में शुक्रवार को होली की शाम को हर वर्ष की भांति परंपरागत रुप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी धर्मशाला प्रबंध समिति के तत्वावधान में होली पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान घंटो तक कवियों ने अपनी हास्य रस फुहार से वहां मौजूद लोगों को सराबोर किया। मौजूद अतिथियों को उनके सामने ही उन पर कटाक्ष कर लोगों को हंसाते रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हाल ही में 9वीं बार विधायक चुने गए दुर्गा प्रसाद यादव को जोकर टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह के रूप में झाड़ू भेंट कर सम्मानित किया गया और यह भी आहवान किया गया कि इसी झाड़ू से वह नगर की सफाई भी किया करें। अन्य अतिथियों को भी सब्जी से बने मालाओं को पहनाकर सम्मानित किया गया। सदर विधायक पर उनके एक बार फिर जीतने को लेकर कई टिप्पणी कर लोगों को खूब गुदगुदाया। वहीं कवियों द्वारा देश प्रदेश के राजनीतिक नेताओं के साथ ही आजमगढ़ जनपद के जनप्रतिनिधियों को भी हास्य रस के माध्यम से निशाने पर लिया गया। इसके अलावा विभिन्न रस की रचनाओं को प्रस्तुति की गई। संचालन वैभव वर्मा ने किया। वर्ष 1972 से इस कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है। इसका मकसद लोगों को संत्रास व टेंशन से मुक्ति दिलाना है।