आजमगढ़: आपसी मतभेद और कटुता को भूल मनायें होली-कृष्णानन्द

Youth India Times
By -
0

समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव ने जनपदवासियों सहित समस्त प्रदेश की जनता को दी होली की बधाई
आजमगढ़। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव कृष्णानन्द यादव ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि आपसी मतभेद और कटुता को भूलकर होली के त्यौहार को मनायें। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही लोकतंत्र का महापर्व बीता है। राजनीतिक उठापटक के चलते आपस में मतभेद पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि रंगों के त्यौहार होली को हर मतभेद और आपसी कटुता को भूलकर गले मिलकर मनायें। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में होली का त्यौहार काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। उन्होेंने चुनाव में जिला प्रशासन की सकारात्मक भूमिका पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए होली की हार्दिक शुभकामना दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)