रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक अंतर्जनपदीय अपराधी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया। मुबारकपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शंकर कुमार यादव और उनके सहयोगी दो पुलिसकर्मी गुरुवार की रात करीब 9 बजे क्षेत्रभ्रमण पर निकले थे। इस दौरान शहीद नगर स्थित अशरफिया यूनिवर्सिटी के समीप खड़े युवक की गतिविधि संदिग्ध देख पुलिस ने उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया जाफर हुसैन पुत्र स्व० तालिब हुसैन जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत भादी गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस पकड़े गए अपराधी के बारे में पता लगाने के लिए जौनपुर पुलिस से संपर्क साधे हुए है।