बरदह लूटकांड में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार आजमगढ़। जनपद के बरदह थाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है, इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल हो गया। मुखबिर की सूचना पर भागे हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई इस दौरान और बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया, आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में वह घायल हो गया। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बीती शाम थानाध्यक्ष बरदह धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान भादो मोड़ से आ रहे मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार मुड़ कर भागने लगे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया वही एक भागने में सफल हो गया। पकड़े गये रोशनलाल पुत्र रामाश्रय राम निवासी मानिकपुर सिधौना थाना मेहनाजपुर, रितिक कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी सिधौना थाना मेहनाजपुर के पास से बरदह थाना से लूटी गई मोटर साइकिल और 2 अवैध तमंचे बरामद हुए है। वही मुखबिर की सूचना पर भागे हुए बदमाश गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा बर्रा तिराहे पर मकान पर दबिश दी गई, बदमाश द्वारा पुलिस टीम को देखते हुए फायर झोंक दिया गया, पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ चलाई गई गोली में बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश संदीप कुमार पुत्र रामदुलार निवासी गंगवल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ के पैर में गोली लगी है उसे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ पर बदमाशों ने बताया कि तीन दिन पहले अपने के साथ जिवली देवगांव रोड पर शाम को एक ब्यक्ति से मो0सा0 व मोबाइल छीने थे आज हम तीनो लोग उसी लूटी गयी मोटर साइकिल से किसी बड़े काम के लिए रेकी कर रहे थे कि शाम को पुलिस द्वारा हमारे दोनो साथियो को चेकिग के दौरान मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया गया।